मिलिए लट्ठबाज दादी से- 85 साल की दादी जिनकी लट्ठबाजी का कौशल देख नतमस्तक हो जाए बडे - बडे धुरंधर

 

85 साल की दादी जिनकी लट्ठबाजी का कौशल देख नतमस्तक हो जाए बडे – बडे धुरंधर

 

उमर सिर्फ एक नंबर है, क्योकि हुनर कि कोई उमर नही होती | तभी तो महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाली 85 साल की एक दादी ने लट्ठबाजी के अपने हुनर को ही अपनी रोजी-रोटी का जरिया बना लिया। इतनी उम्र में इस तरह की ऊर्जा वाकई हैरान करने वाली है। लाठी पर उनकी पकड़ और उससे किए जाने वाले हैरतंगेज कारनामे देख कोई भी हैरान हो जाए, वो प्रेरणा है सभी युवा पीढी के लिए और सभी महिलाओ के लिए जो खुद को कमजोर समझकर हालात से समझोता कर लेती है |

कोरोना महामारी से बचने के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान ही महाराष्ट्र के पुणे में एक 85 वर्षीय महिला शांताबाई पवार आजीविका कमाने के लिए सड़कों पर ‘लाठी काठी’ का करतब करती नजर आईं| उनके परिवार में अनाथ बच्चे भी शामिल हैं जिनका वह पालन-पोषण करती हैं|

उन्हे उनके पिता ने लाठी-काठी चलाना सिखाया था और उनके पिता ने उन्हें कड़ी मेहनत करना सिखाया था |
उन्होंने आठ साल की उम्र से लाठी-काठी चलाने का कौशल सीखना शुरू कर दिया था और इसे प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न स्थानों की यात्रा की, लेकिन लॉकडाउन के करण यह सब बहुत मुश्किल था।

दुकानदारो ने उन्हें किराना सामान देना बंद कर दिया था। एक बड़े परिवार में जिसमे इतने सारे बच्चे थे जिनका पेट भरना मुश्किल था, इसलिए उन्होने सड़कों पर अपने करतब को दिखाने का फैसला किया, ताकि उनके करतब को देखकर लोग उन्हे पैसे दे सकें।

इन दिनों भी सड़कों पर शांताबाई के करतब को देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ रही है। सभी लोग उनके करतब को काफी पसंद कर रहे हैं। 85 साल की उम्र में भी उनके करतब हैरतअंगेज हैं।

लाठी दादी के करतब को देख बड़े-बड़े लट्ठबाजों के पसीने छूट जाते हैं। हाल ही मेंं मशहूर निशानेबाज शूटर दादी यानी चंदो तोमर ने उनका एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें शांताबाई सड़क पर लाठी चलाते हुई दिखाई देती हैं। उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

उनके करतब को न केवल प्रशंसा मिली, बल्कि कई लोग आर्थिक सहायता देने के लिए भी आगे आए, जिनमें से फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने उन्हें माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर “योद्धा आजी” के रूप में संबोधित कर सराहना की और उनसे संपर्क किया |

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी लट्ठबाज दादी से संपर्क करने की कोशिश की | उन्होंने दादी के साथ मिलकर एक ट्रेनिंग स्कूल खोलने की इच्छा जताई है। 85 साल की उम्र में महिला के गजब का टैलेंट देख हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है |

यदि आपके आस – पास ऐसी ही कोई महिला जिन्होंने अपने मेहनत और हिम्मत से समाज को परिवर्तित किया है तो आप हमें मेल कर सकते हैं हम उसे समाज के सामने लायेंगे |  हमारी मेल आईडी है : connect.jagdisha@gmail.com  या आप हमें फेसबुक पर भी भेज सकते है  हमारी फेसबुक आईडी जाने के लिए यहाँ क्लिक करें : Jagdisha Facebook

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ